NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    22 Apr 2020

    कालजयी वैश्विक महामारी से संघर्ष में इन दिनों पूरा ध्यान बारां जिले की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रणाली को यथासंभव प्रयास से मजबूत करने पर लगा रखा है। इसके अलावा यथोचित कोशिश से जिला प्रशासन के साथ तालमेल रखकर आमजन की आवश्यकता को पूर्ण करवा रहा हूं। इस श्रंखला में बाहर #अध्ययनरत छात्र - छात्राओं की घर वापसी के लिए भी आज #जिला_कलक्टर, बारां को #आवश्यक कार्यवाही हेतु जरूरी पत्र लिख दिया, अतएव सभी #परिवारजन एवं अभिभावक थोड़ा समय और धीरज धारण करें। इत्मीनान रखिए, मैं हरसम्भव कोशिश से इन बालक - बालिकाओं को बारां लाने की व्यवस्था करवा रहा हूं। परिवारजन एवं अभिभावक से मेरी व्यक्तिशः अपील यह भी है, कि बारां से बाहर अध्ययनरत अपने - अपने बालक - बालिकाओं की जानकारी के लिए संबधित शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी आईकार्ड, वहां का आवासीय पता, मोबाइल नंबर एवं जिले में निवास का अपना पता कार्यालय जिला कांग्रेस कमेटी में श्री #कैलाश_जी_जैन को उनके मोबाइल नंबर 9414191158, श्री #खेमराज_सिंह_जी को उनके मोबाइल नंबर 9414309054, श्री #शरद_जी_शर्मा को उनके मोबाइल नंबर 82398 - 09623 पर तत्काल #लिखवा दें या #व्हाट्सएप करें। विद्यार्थियों से आग्रह है, कि वह स्वयं भी #उपरोक्तानुसार चाही गई आवश्यक सूचना उल्लेखनीय व्यक्तियों को उनके मोबाइल नंबरों पर लिखवा दें या व्हाट्सएप कर दें। इन नम्बरों पर कॉल नहीं लग पाने या बात नहीं हो पाने की स्थिति में परिवारजन, अभिभावक एवं विद्यार्थी मेरे इस आधिकारिक फेसबुक पेज या फेसबुक मेसेंजर के जरिए भी उपरोक्तानुसार चाही गई आवश्यक सूचना निःसंकोच सम्प्रेषित कर सकते हैं। यकीन मानिए मैं यथाशक्ति आपकी सेवार्थ सदैव उपलब्ध हूं, जिसमें एक बात अवश्य खासतौर से रेखांकित करना चाहूंगा, कि इस मामले में अंतिम निर्णय गुण - अवगुण के आधार पर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा ही किया जाना है, जो हम सब को जस का तस स्वीकार करना होगा। ताकि सनद रहे...। यद्यपि जिला कलक्टर को अवगत कराया गया है, कि बारां जिले के कई विद्यार्थी #कोटा, #जयपुर, #टोंक, #उदयपुर, #अजमेर सहित देश के कई बड़े शहरों में अध्ययन कर रहे हैं, जो #लाॅकडाउन तथा महामारी से उत्पन्न मौजूदा हालात में खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। चिन्ता में डूबे परिवारजन एवं अभिभावक लगातार मुझसे भी आग्रह कर रहे हैं, कि बारां जिले से बाहर अध्ययनरत विद्यार्थियों को तत्काल घर लाया जाए, ताकि इन्हें अवसादग्रस्त होने से बचाया जा सके। इस संबंध में जिला #कलेक्टर से कहा गया है, कि बाहर के शहरों से अपने - अपने घर बारां आने की इच्छा रख रहे विद्यार्थियों को लाने के लिए तत्काल यथाशक्ति पूर्वक #आधिकारिक रणनीति बनाई जाए, लेकिन वह शत - प्रतिशत शर्त हो। अर्थात ऐसे सभी विद्यार्थियों तथा वाहनों के साथ नियुक्त कार्मिकों को जिला मुख्यालय पर 14 दिन की अवधि हेतु क्वेरेंटाईन सेन्टर में रखा जाएगा। इस हेतु सामान्य स्थिति में बारां जिला मुख्यालय पर #संस्था धर्मादा धर्मशाला तथा अधिक संख्या हो, तो राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय, बटावदा में आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है। इन सभी विद्यार्थियों तथा व्यवस्था में नियुक्त व्यक्तियों/ कार्मिकों के लिए आवास, भोजन - पानी आदि की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक बार फिर महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसके लिए मैं आज पुनः पारख - कोठारी परिवार की कुलवधु मेरी जीवन साथी वरिष्ठ समाजसेवी एवं सिरमौर ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमंत उर्मिला जी के प्रति भी कृतज्ञता सहित आभार व्यक्त करता हूँ। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan