Back To Profile
01 May 2020
कोरोनाकाल में लॉकडाउन की वजह से राजस्थान में फंसे प्रवासी मज़दूरों को उनके घर एवं बाहर फंसे राजस्थानी मजदूर भाइयों की सही सलामत घर वापसी करना और कोई मजदूर इस लॉकडाउन में एवं इसके बाद भूखा ना सोए इसके पर्याप्त प्रबंध करना ही सही मायनों में #मजदूर_दिवस मनाना होगा। राजस्थान सरकार इस दिशा में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में यह काम काफी अच्छे से कर रही है, जिसकी प्रशंसा ना केवल सारे प्रदेशवासी, बल्कि समूचा हिंदुस्तान कर रहा है। #LabourDay #राजस्थान_सतर्क_है