07 Oct 2019
जोधपुर के चांदपोल क्षेत्र में स्वर्गीय गोविन्द श्रीमाली मार्ग का लोकार्पण किया। इस अवसर पर महाकवि माघ महाविद्यालय का शिलान्यास भी किया एवं आयोजति समारोह को भी सम्बोधित किया. वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी एवं पत्रकार स्व. गोविन्द श्रीमाली चहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्हें शहर की हर समस्या का गहराई से ज्ञान था तथा वे साथ ही समाधान भी बताते थे। पूर्व में वर्षों तक जोधपुर समस्याओं से जूझता रहा, लेकिन अब पर्याप्त पेयजल, ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के जाल तथा शिक्षा की बेहतरीन संस्थाओं सहित सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं। हमारा मुल्क एकता में अनेकता के संस्कारों का रहा है, लेकिन आज माहौल में कई विकार आ गए हैं, जिन्हें हम सबको मिलकर दूर करना चाहिए। इस अवसर पर राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल, उपमुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी, पूर्व महापौर श्री रामेश्वर दाधीच, पूर्व सांसद श्री बद्रीराम जाखड़, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश बोराणा, राजसीको के पूर्व अध्यक्ष श्री सुनील परिहार, श्रीमाली समाज अध्यक्ष श्री महेन्द्र बोहरा, अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।