NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    08 Sep 2018

    मुख्यमंत्री बिल्कुल ध्यान नहीं देती हैं चाहे मर्डर हो जाए, छोटी बच्चियों के रेप हो जाएं, प्रदेश में कोई कार्यवाई नहीं होती हैं जयपुर में महिलाओं की चेन खींच लेते हैं कोई कार्यवाई नहीं होती है। मर्डर हो गए, हत्याएं, डकैती हो गयी, क़ानून व्यवस्था की स्थिति चौपट हो गयी, बिना पैसे दिए थाने में सुनवाई होती नहीं है तो कोई परवाह नहीं.... महंगाई आसमान छू रही है, राहुल जी बड़े चिंतित हैं कि पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, 80 को क्रॉस कर दिया है जब हम सरकार में थे ये हमें क्या-क्या नहीं कहते थे आज इनके मुँह पर ताले लगे हुए हैं कोई बोल नहीं रहा है। हमने पूरे देश के अंदर 10 तारीख को बंद का आह्वान किया है, हमने सभी को कहा है हमें शांतिपूर्ण तरीके से सरकार को एक सन्देश देना है सरकार पर दबाव बनाने के लिए कि आपकी गलत नीतियों के कारण से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं... अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भाव कम होने के बावजूद देश में दाम कम होने के बजाय बढ़ रहे हैं। तेल की कीमत से ज्यादा इन्होंने टैक्स लगा दिए हैं केंद्र सरकार ने भी और राजस्थान सरकार ने भी। मैं आपके आशीर्वाद से मुख्यमंत्री था मुझे आज भी याद है सोनिया गांधी जी का खुद का फोन आया था और कहा था की बहुत ज्यादा भाव बढ़ रहे हैं गैस सिलेंडर-पेट्रोल-डीजल के आप जनता को सब्सिडी दो हमने 25 रूपये सब्सिडी दी और जो गैस सिलेंडर है उसके दाम कम किये, टैक्स कम किया तो पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए... करीब 300 - 400 करोड़ रुपया हमने इसके लिए कम किया यह समझने वाली बात है कि लोग तकलीफ में हैं तो उन्हें हम कैसे राहत दे सकते हैं।