19 Apr 2019
झालावाड़ जनसभा। मुझे खुशी है कि आप लोग जिस रूप में यहां बैठे हुए है, यह इस बात का प्रतीक है कि आपका आशीर्वाद, आपका सहयोग, आपका समर्थन कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद शर्मा जी को मिला है इसके लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं धन्यवाद देना चाहता हूं। हम सब की सलाह से प्रमोद शर्मा जी को राहुल गांधी जी ने कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया और हम सब अपील करने आए हैं कि आप लोग कृपा करके इस बार इतिहास बनाओ और प्रमोद शर्मा जी को दिल्ली की पंचायत में भेजो। चुनाव के बाद में भी यह आपके बीच में आते जाते रहेंगे, आपके सुख-दुख में साथी रहेंगे और झालावाड़ की समस्याओं को दिल्ली की पंचायत में उठाने में कोई कमी नहीं रखेंगे। मैं आपसे वादा करता हूं कि झालावाड़ के विकास में सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं रहेगी।