Back To Profile
15 Dec 2017 Rajasthan
प्रदेश की भाजपा सरकार से घोषणापत्र पर क्या सवाल करें जब उसके अपने ही मंत्रियों की हाई पावर कमेटी ने किसानों के साथ जो समझौता किया उसी कमेटी के अध्यक्ष और सिंचाई मंत्री अब किसानों का मजाक उड़ाते हुए इस बात से साफ कह रहे हैं कि हमने किसानों को कर्ज माफ करने की बात कही ही नहीं। शायद इससे बुरा समय किसी शासन व्यवस्था में नहीं आया जब अपने लिखित समझौते को सरकार तीन महीने में नकार दे