Back To Profile
01 Sep 2017 Gujrat
01-09-2017 आज प्रातः 6 बजे वलसाड, गुजरात में आयोजित होने वाले "मुक्ति दिवस" कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। वर्ष 1968 में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने यहां आदिवासियों और भूमिहीन किसानों को 14000 एकड़ खेती योग्य भूमि प्रदान की थी, तभी से आज का दिन प्रतिवर्ष ‘Pardi Vibhag Kissan Panchayat' द्वारा 'Pardi Khed Satyagrah' की सफलता के रूप में मनाया जाता है। वर्तमान में गुजरात कांग्रेस MLA और आदिवासी नेता श्री जीतूभाई चौधरी इस संगठन के अध्यक्ष हैं... कांग्रेस सदैव इस तरह के भूदान कार्यक्रमों के साथ रही है।