NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    05 Feb 2019

    नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) की रिपोर्टानुसार 2017-18 के लिए समय-समय पर लेबर फोर्स सर्वे रिपोर्ट ली गई जिसमें भारत की आधी से ज्यादा आबादी श्रम बल से बाहर है। श्रम बल की भागीदारी दर (एलएफपीआर) 2011-12 में 55.9% थी जो घटकर 2017-18 में 49.8% हो गई है। 2017-18 में लगभग 8% अंकों की गिरावट के साथ 23.3% पर महिलाओं के लिए श्रम बल भागीदारी दर में गिरावट आई, जबकि पुरुषों के लिए यह 4% अंक गिरकर 75.8% हो गई तथा ग्रामीण इलाकों में 67.7% से 58.7% और शहरी क्षेत्रों में 49.3% से 47.6% तक गिर गई।