26 Jun 2020
दिनांक 26 जून को कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में लद्दाख की गालवान घाटी में शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप "शहीदों को सलाम दिवस" के रूप में मना रही है ! आप सभी को विदित है कि हमारे 20 जवानों की शहादत, चीन द्वारा भारत की सीमा में घुसपैठ और भारतीय सीमा में चीन द्वारा कैम्प स्थापित करने के बावजूद प्रधानमंत्री जी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई भारत की सीमा में घुसा है और न कोई कब्जा हुआ है जबकि सैटेलाइट फ़ोटो, मीडिया और पूर्व सैनिकों के ट्वीट और लेखों द्वारा स्पष्ट है कि चीन भारत की जमीन पर आ बैठा है इसके बावजूद प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार और गोदी मीडिया देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है तथा देश की जनता से वास्तविक स्थिति को छुपाया जा रहा है ! जो कि न केवल निंदनीय है बल्कि देश विरोधी है तथा इस तरह की राजनीति से चीन के षड्यंत्रकारी मंसूबों को बल मिल रहा है ! देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सभी देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हमारे वीर सैनिकों को सलाम करते हुए केंद्र सरकार से भारत - चीन सीमा की वास्तविक स्थिति स्पष्ट करने तथा चीन के षड्यंत्रकारी मंसूबों को बल देने वाले प्रधानमंत्री जी के बयान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व केंद्र सरकार पर देश की जनता से माफी मांगने के लिए दबाव बनाने हेतु आज गांधी सर्किल, बीकानेर पर धरने में भाग लिया।