Back To Profile
13 Feb 2019
राजस्थान सरकार ने आज विधानसभा में बंजारा/बालदिया/लबाना, गाडिया लोहार/गाडोलिया, गुर्जर/गुजर, राइका/रैबारी/देबासी और गडरिया/गाडरी/गायरी सहित पांच जातियों के 5 प्रतिशत आरक्षण के लिए राजस्थान पिछड़ा वर्ग संशोधन विधेयक पारित करवाकर राहत दी है| इससे इन सभी समाज के लोगौं को सरकारी नौकरियों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश में आरक्षण का लाभ मिल सकेगा।