NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    24 Jul 2019

    *लक्ष्मणगढ़ के लिए एक ओर बड़ी घोषणा* लक्ष्मणगढ़ कस्बेवासियों की लम्बे समय से पीने के पानी एवं गन्दे पानी की निकासी की मांग थी, जिस पर आज विधानसभा में UDH मंत्री शांति धारीवाल जी ने #41.07 करोड़ की लागत से पीने के पानी एवं गन्दे पानी की निकासी तथा सड़क मरम्मत के कार्य की घोषणा की । यह कार्य आर.यू.आई.डी.पी. योजना के तहत किये जाएंगे, जिससे लक्ष्मणढ कस्बे के 7610 घर लाभान्वित होगे। कार्य इसी वितीय वर्ष से प्रारम्भ होगा । लक्ष्मणगढ़ की जनता को एक बार फिर बहुत बहुत बधाई और मंत्री महोदय का आभार।