NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    19 Sep 2019

    सरदारशहर में आज #नवसृजित श्री #गौशाला_समिति द्वारा बीकानेर मार्ग पर #नवनिर्मित '#नंदी_गौशाला' के #शुभारंभ का सौभाग्य मिला, जिसके पश्चात खुद काफी आनन्दित अनुभव कर रहा हूं। दिली तौर खुश हूं और सुकून महसूस कर रहा हूं, कि माननीय #मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत साहब ने शासन संभालने के साथ ही राज्य सरकार की ओर से पीड़ित गौवंश के प्रति जो #प्रतिबद्धता व्यक्त की थी, उसके साथ जुड़ने के लिए प्रदेश की #स्वयंसेवी #संस्थाएं लगातार रुचि दिखा रही हैं। #सरदारशहर में नंदी गौशाला की स्थापना इसी संकल्प के साथ जुड़ी एक कड़ी है। उल्लेखनीय बात यह है, कि यहाँ की नंदी गौशाला की अवधारणा में #सरदारशहर विधायक आदरणीय श्री भंवरलाल जी शर्मा साहब की विशेष भूमिका रही। उन्होंने ही राज्य सरकार की #भावनानुरूप संस्था पदाधिकारियों से सतत सवांद कायम कर गौवंश सेवार्थ इस योजना को मूर्तरूप दिया, जो #काबिलेगौर है। यद्यपि संस्था #पदाधिकारियों का योगदान भी कमतर नहीं। इनका समर्पण, प्रबंधन तथा समन्वय तारीफे क़ाबिल है। इनकी मेहनत के #परिणामस्वरूप ही नंदी गौशाला का शानदार स्वरूप उभरकर सामने आ सका। इससे प्रदेश की अन्य संस्थाओं को भी सीखने की आवश्यकता है। मैं इस संस्था के उज्जवल भविष्य की मांगलिक कामना करता हूं। आज का दिन ख़ास इसलिए भी है, कि सरदारशहर की एक दिवसीय यात्रा में मुझे तेरापंथ संघ के आचार्यदेव् परम पूज्य श्री महाप्रज्ञजी की समाधि पर जाकर उसके दर्शनलाभ का सुअवसर मिल गया, जो मेरा अहोभाव। ।।सादर प्रणाम।। Indian National Congress - Rajasthan Indian National Congress