Back To Profile
25 Jun 2019
जीवन में कभी उदास नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे नकारात्मक सोच आप पर हावी हो सकती है । ईश्वर कहते हैं उदास कभी ना हों में तेरे साथ हूँ सामने नहीं आस पास हूँ ! पलकों को बंद कर और दिल से याद कर मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ ।