NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    23 Feb 2018

    नहरी पानी और कर्ज माफी पर सरकार को संवेदनशील होना चाहिए| 28 फरवरी को नहरबंदी की घोषणा कर दी गई है। यानी नहरों में पानी नहीं आएगा। नहरों में पानी नहीं आया तो किसानों की आंखों में पानी आ जाएगा। किसानों की फसलें बर्बाद हो जाएगी। सरकार द्वारा कर्ज माफी से बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर के महज दो फीसदी किसानों को ही फायदा हो सकेगा। शेष #किसान कर्ज से दबे ही रहेंगे। #bhanwarsinghbhati #vidhansabha