21 Apr 2017
कल दिनांक 20-4-2017 को नीमराना ब्लॉक अध्यक्ष श्री अशोक मुदगल जी के पिता के निधन पर उनके निवास पर जाकर शोक संवेदना प्रकट की।उसके पश्चात टोडरपुर ग्राम के BSF में कार्यरत हैडकांस्टेबल श्री तेजसिंह चौधरी जी के शहीद होने पर उनके निवास पहुँचकर शोक संवेदना प्रकट की।उसके पश्चात् श्री कृष्ण नगर निवासी श्री मनोज यादव जी जो कि भारतीय सेना में कार्यरत थे, के शहीद होने पर उनके निवास पहुँचकर शोक व्यक्त किया। उसके पश्चात् श्रम मंत्री श्री जसवंत यादव जी के पिता के निधन होने पर उनके जसवंत नगर, अलवर स्थित निवास पर पहुँचकर शोक संवेदना प्रकट की। श्री जी.पी. शर्मा जी की माताजी के देहान्त होने पर उनके विकास पथ स्थित निवास पर जाकर शोक संवेदना प्रकट की उसके पश्चात् पूर्व पार्षद श्री विमल जैन के सुपुत्र अतुल जैन के आकस्मिक निधन होने पर उनके हकीम जी की गली स्थित निवास पहुँचकर शोक संवेदना प्रकट की