Back To Profile
17 Jun 2019
पिछली सरकार की #कुप्रबंधन का नतीजा था कि कई स्कूलों में #वाणिज्य_विषय के बच्चे होने के बावजूद व्याख्याता नहीं लगा रखे थे और जिन स्कूलों में वाणिज्य विषय स्वीकृत तो है पर वहां नामांकन शून्य है, वहां शिक्षकों का पदस्थापन कर रखा था। विभाग ने मानवीय संसाधनों के अधिकतम उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए,ऐसे सभी 33 स्कूलों के व्याख्याताओं को अन्यत्र पदस्थापन किये जाने के आदेश जारी किए हैं।