Back To Profile
18 Dec 2016
आज दिनांक 17.12.16 को सिल्वर लीफ स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह श्री संजय बापना जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री बापना जी ने छात्रों, अभिभावकों एंव उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। स्कूल संचालक श्री अंकुर वाष्णेय जी ने श्री संजय बापना जी का स्वागत किया। बापना जी एक नन्ही बच्ची को पुरस्कृत करते हुए। छात्रों एंव विशेषकर नन्हे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहया।