NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    14 Nov 2019

    #नगरीय निकाय चुनाव-2019 हेतु कांग्रेस पार्टी की अहम घोषणाएं -घर घर जाकर कचरा संग्रहण के लिए हूपर एवं आॅटोडंपर की आवष्यकतानुसार संख्या बढाई जाएगी और कचरा डिपो पर कचरा पहुंचाने हेतु कोम्पैटर गाडियो की संख्या भी आवष्यकतानुसर बढाई जाएगी। घरेलु सीवर कनेक्षन दिए जाएंगें। रोड स्वीपर मशीने भी नगरपालिका संस्थाओं को उपलब्ध करवाई जाएगी। पूरा षहर साफ-सुथरा रहे इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं की जाएगी। -सीवरेज एवं सेप्टिक टैंको की सफाई के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना अथवा मृत्यु से सफााई कर्मचारियों को बचाने हेतु सीवरेज लाईन में सफाई कर्मचारियांे का प्रवेश नही हो, इसके लिए आधुनिक तकनीकी एवं उपकरणो की उपलब्धता सुनिष्चित की जाएगी। आवष्यकतानुसार सुपर सकर मशीने, सीवर जेटिंग मशीने, सीवर सक्षन-कम-जेटिंग मशीनें नगरपालिका संस्थाओं में उपलब्ध कराई जाएगी। -प्लास्टिक अपषिश्ट का उचित प्रबंधन कर पर्यावरण को प्रदूशण मुक्त करने की कार्यवाही प्रारंभर की जाएगी। -पार्के, कब्रिस्तानो एवं शमशानो का विकास कर इन्हे सुविधायुक्त बनाया जायेगा। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan