Back To Profile
05 Nov 2017 Rajasthan
उज्जवला योजना में चूल्हे-पाइप एवं अन्य सामान की राशि को लोन बताकर गैस सब्सिडी में मिलने वाली राशि से वसूली की जा रही है। भाजपा में गरीबों को सुविधा देना मात्र दिखावा है और भ्रमित करना है। जो भी सुविधा सरकार गरीबो को देती है तो दूसरे हाथ उसकी भरपाई किसी अन्य रूप में कर लेती है।