17 Jan 2020
निरोगी राजस्थान की अवधारणा के तहत प्रदेश में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम तथा खाद्य सुरक्षा के लिए राज्य सरकार प्रभावी कदम उठाएगी। स्कूलों एवं आंगनबाड़ी में बच्चों के पोषण स्तर में सुधार केे लिए दिए जा रहे मिड डे मील को फोर्टिफाइड करने का भी परीक्षण किया जाएगा। साथ ही सचिवालय सहित अन्य कार्यालयों एवं संस्थानों को ‘ईट-राइट कैम्पस‘ के रूप में बदला जाएगा। कल मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई बैठक में ये निर्णय लिए गए। बैठक में FSSAI की अध्यक्ष श्रीमती रीता तेवतिया जी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमेश मीणा जी, ACS मेडिकल श्री रोहित कुमार सिंह जी भी मौजूद रहे।