NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    08 Mar 2022

    मुख्यमंत्री निवास पर बजट घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त करने बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं एवं अन्य प्रतिनिधिमण्डलों को संबोधित किया। राज्य बजट 2022-23 में हमने प्रदेश के हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखते हुए ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं। हमारी सरकार इन बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करेगी और इसमें पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। बजट घोषणाओं की जानकारी गांव-ढाणी और गरीब तक पहुंचाएं। वर्ष 2004 के बाद नियुक्त कार्मिकों के लिए पूर्व पेंशन योजना लागू करने की बजट घोषणा की चर्चा पूरे देश में हो रही है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निशुल्क बीमा कवरेज को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रूपये करने, सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी एवं आईपीडी में निशुल्क उपचार, शहरी क्षेत्रों में रोजगार गारन्टी योजना प्रारम्भ करने, प्रदेश के सभी जिलों में किसानों को दिन में बिजली देने सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं इस बजट में की गई हैं। इन घोषणाओं की जानकारी प्रदेश के जन-जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। बगरू विधायक श्रीमती गंगा देवी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल, राजस्थान राज्य विमुक्त, घुमन्तू, अर्ध घुमन्तू कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री गोपाल केसावत के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्री सुनिल चौधरी के नेतृत्व में जोधपुर से आए युवाओं के प्रतिनिधिमण्डल, राजस्थान सीएचयू-एएनएम एसोसिएशन सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिमण्डलों ने भी बजट घोषणाओं के लिए साफा एवं मालाएं पहनाकर अभिनन्दन किया।