NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    27 May 2020

    ग्राम पंचायत हदां के ग्रामवासियों द्वारा कोरोना महामारी के विरुद्ध संघर्ष में राज्य सरकार के सहयोगार्थ 1,55,000/- (एक लाख पचपन हजार) की राशि का चेक प्रशासक एवं ग्राम विकास अधिकारी श्री किशनलाल बिश्नोई जी के द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष COVID-19 में जमा करवाने हेतु उपलब्ध करवाया गया । इस पुनीत कार्य मे सहयोगी सभी ग्रामवासियों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ।