Back To Profile
15 Mar 2020
राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत साहब से कैबिनेट मंत्री मा• भंवरलाल जी मेघवाल व चूरू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने सुजानगढ में एङीएम कार्यालय बिदासर व सुजानगढ में राजकीय चिकित्सालयों में बेङ की बढोतरी एंव रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजलदेसर में महाविद्यालय खोलने व चूरू तारानगर विधानसभा क्षेत्र में सङक स्वीकृति करने तथा रतनगढ़ सुजानगढ आपणी योजना में घर घर पानी पहुंचाने के लिए बजट स्वीकृति करने की घोषणा करने पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात कर आभार प्रकट किया ।