Back To Profile
15 Jan 2020
श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के लिए नहरी पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु राज्य सरकार ने 58 करोड़ रुपये की योजनाऐं स्वीकृत की है । बज्जू तेजपुरा तथा बज्जू खालसा के लिए 10 करोड़ की पेयजल स्कीम, सूरजडा के लिए 06 करोड़ की पेयजल स्कीम, तथा बीकानेर तहसील क्षेत्र के गाढ़वाला, केसरदेसर जाटान, किल्चु सहित 29 गांवो को नहरी पेयजल स्कीम से जोड़ने की स्वीकृति मिली है । इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी तथा ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री श्री बी.डी. कल्ला जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद । इससे हजारों क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे ।