Back To Profile
07 Apr 2020
आज जयपुर में युवाओं के द्वारा चलाई जा रही जनता रसोई पहुँच कर युवाओं की हौसला अफजाई की । जो की रोज़ाना 25000 भोजन के पैकेट बना रही है व वितरित भी करवा रही है, इस संकट की घड़ी में उनके द्वारा किया जा रहा यह कार्य बहुत ही नेक व सबसे बड़ा धर्म है । राजस्थान सरकार और इस प्रकार के नागरिक सहायता समूह मिलकर कोई भूखा नहीं सोएगा के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं । प्रदेश के लोगों को मेडिकल, राशन और सैनिटाइजेशन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी यह ही राजस्थान सरकार का संकल्प है ।