16 Apr 2017
कल 15-4-2017 को हम नरेंद्र मीना जी(पार्षद) के भाई और जगदीश सिंघल जी(पूर्व पार्षद) के पिताजी के आकस्मिक निधन होने पर शोक व्यक्त करने उनके घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया । उसके पश्चात् हम बानसूर के रामपुर गाँव में सात वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद उसका हाल जानने अलवर सामान्य चिकित्सालय गए पीड़िता बालिका की हालत गंभीर है और आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है हमने पुलिस के उच्च अधिकारियों से जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। मेरे साथ काँग्रेस जिलाध्यक्ष श्री टीकाराम जूली जी, विद्यायक बानसूर श्रीमति शकुंतला रावत जी,श्री कृष्णमुरारी गंगावत जी, श्री राजू यादव जी एवं श्रीमती कमलेश सैनी जी आदि थे।