30 Mar 2020
#News श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उपखंड कार्यालय सभागार श्रीकोलायत में कोरोना महामारी (COVID19) के नियंत्रण के संबंध में समीक्षा बैठक ली, जिसमें उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, वृताधिकारी, ब्लॉक CMHO, विकास अधिकारी आदि से ग्राम पंचायतवार प्रगति की जानकारी ली तथा उन्हें निर्देशित किया की माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित हो, प्रत्येक जरूरतमंद तक दवा, खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुओं की पहुंच हो, लोग घर के भीतर सुरक्षित एवं स्वस्थ रहे, बाहर से आने वालों का पूर्ण आइसोलेशन रहे । स्थानीय प्रशासन लगातार प्रयासरत है । #सजग_कोलायत, #सतर्क_कोलायत, #स्वस्थ_कोलायत #राजस्थान_सतर्क_है #COVID19