Back To Profile
24 Nov 2019
#एकजुट_कोंग्रेस_फूटवाली_भाजपा #सच्ची_कोंग्रेस_झूंठी_भाजपा #35 से #40 वोट प्राप्त होंगे कोंग्रेस को । भाजपा जिलाध्यक्ष जैसे ज़िम्मेदार पद पर होते हुए ऐसी बचकानी ओर लोगों को गुमराह करने वाली पोस्ट की उम्मीद आपसे नही थी, कोंग्रेस के सभी पार्षद ओर सभी निर्दलीय पार्षद एकजुट होकर कोंग्रेस के साथ हैं, ना कोई झगड़ा हुआ है ना कोई आपके संपर्क में है बल्कि मेरे अनुसार कोंग्रेस को 35 से 40 मत प्राप्त होंगे, आपकी आपसी फूट जग जाहिर है कल भी 3 वोट बिकने के लिए तैयार थे, ओर चौथे को तो हमने कोंग्रेस के बाड़े से खुद वापस टोंक भेज दिया