07 Mar 2019
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं राज्य सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में महिलाओं को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। आज महिलाएं शिक्षा, चिकित्सा, खेल, उद्योग, कला एवं साहित्य सहित हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से नित नये प्रतिमान स्थापित कर रही हैं। महिलाओं को और प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में निःशुल्क बालिका शिक्षा प्रदान करने का निर्णय किया है। प्रदेशवासी लैंगिक भेदभाव, हिंसा एवं शोषण मुक्त समाज बनाने की दिशा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और उन्नत एवं खुशहाल राजस्थान के निर्माण में योगदान करें। #HappyWomensDay2019 #InternationalWomensDay