28 Jan 2019
राज्य सरकार डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम हाईवे के कार्य में शीघ्रता लाने के प्रयास करेगी। क्षेत्र में पोस मशीनों में अंगूठे के निशान नहीं आने पर राशन वितरण में होने वाली समस्या का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस क्षेत्र में युवाओं के उच्च शिक्षा की ओर बढ़ता रूझान सराहनीय है, राज्य सरकार जनजाति क्षेत्र के शैक्षिक विकास के लिए और अधिक प्रयास करेगी। जिले की ग्यारह पंचायतों में जहां पर वर्तमान में सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय नहीं हैं, वहां सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय खोले जाएंगे। एक अप्रेल 2019 से कृषि कनेक्शन के लिए डिमांड नोटिस भरने पर तत्काल ही कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। बडगी-कुआं सड़क मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य करवाया जाएगा। कुआं, डूंगरपुर।