30 Jan 2017
आज दिनांक 30.01.2017 को मैं और जिलाध्यक्ष श्री टीकाराम जुली जी ग्राम बीजबाड़ नरुका (मालाखेड़ा) के लोगों के अनुरोध पर अभिनन्दन समारोह में सम्मिलित हुए तथा वहीँ निर्दलीय पंचायत समिति सदस्य श्रीमती ललिता ओसवाल जी को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। रास्ते में पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अशोक दीक्षित जी के निवास स्थान (मालाखेड़ा) पर रुक उनसे मुलाकात की। तत्पश्चात मालाखेड़ा में ही कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र व्यास जी के निवास पहुँच उनकी कुशलक्षेम जानी। इस दौरान मेरे साथ जिला प्रमुख श्री रेखा राजू यादव जी, श्री अजित यादव जी, प्रधान श्री प्रेम पटेल जी, श्री संजीव बारेठ जी, श्री योगेश मिश्रा जी, श्री गिरवर सिंह नरुका जी, श्री हरिशंकर रावत जी,श्री नरसी किराड़ जी,श्री योगेश मेहता जी, श्री जमशेद खान जी,श्री अंकित गोयल जी,विश्राम गुर्जर जी सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।