Back To Profile
24 Jun 2018
मोदी सरकार के बहुप्रचारित स्मार्ट सिटी मिशन की वास्तविक स्थिति बेहद दयनीय है। देशभर में अभी तक मात्र 8% प्रोजेक्ट ही पूर्ण हो पाए हैं वहीं प्रदेश में इसकी रफ़्तार कछुआ चाल से भी धीमी है! अभी तक 2401 करोड़ में से 6 प्रतिशत राशि के ही काम करवाए गए हैं। स्मार्ट सिटी मिशन भी मोदी सरकार की अन्य योजनाओं और कार्यक्रमों की तरह दिखावे और प्रचार तक ही सीमित रह गया। केंद्र में मोदी जी और प्रदेश में वसुंधरा राजे जी खाली नारे ही देते रहे लेकिन जमीनी स्तर पर विकास के कोई काम नहीं करवाए जा सके है।