Back To Profile
22 Feb 2018
बीकानेर के कोलायत क्षेत्र से सफेद सोने के रूप में निकलने वाला खनिज देश के विभिन्न प्रदेशों में सड़क मार्ग द्वारा पहुंचता है और इससे सरकार को सालाना अरबों रुपए का राजस्व मिलता है | यह विडंबना है कि जिस सड़क मार्ग से यह खनिज पहुंचता है उनकी उस सड़क की स्थिति दयनीय है गड्ढों से भरी पड़ी है और हादसों का कारण बनती है इतना राजस्व मिलने पर भी सरकार सड़क को दुरुस्त करने में खर्च करना नहीं चाहती है |