NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    14 Mar 2020

    "राजस्थान में उच्च शिक्षा की बदलती तस्वीर" #गहलोत_सरकार_के_15_माह_के_अल्पकाल_में_85_राजकीय_महाविद्यालयों_की_प्रदेश_को_ऐतिहासिक_सौगात । माननीय मुख्यमंत्री एवं जननायक श्री अशोक गहलोत जी के नेतृत्व एवं प्रेरणा से उच्च शिक्षा विभाग में 15 माह के अल्पकाल में प्रदेश की जनता को 85 राजकीय महाविद्यालयों को खोलकर अनुपम सौगात दी है । वर्ष 2019-20 के बजट सत्र के दौरान एकसाथ 50 राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की तथा लगभग सभी महाविद्यालयों को चालू कर दिया गया । वर्तमान बजट वर्ष 2020-21 में भी एकसाथ 35 राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है । प्रदेश के कोने-कोने तक उच्च शिक्षा का यह ऐतिहासिक विस्तार आजादी से अब तक के इतिहास में अदित्तीय है । माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश के युवाओं को उनके निकटतम स्थान पर श्रेष्ठतम शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु वचनबद्ध है ।