Back To Profile
25 Mar 2020
सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे दिहाड़ी मज़दूर है जिनका इस 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से रोज़गार नहीं है और घर में मूलभूत आवश्यक चीज़ें भी नहीं जुटा पा रहे है ; ऐसे परिवारों के लिए पहले चरण में आपकी सहयोग राशि से फ़्री (FREE) 3500 किट मुहैया कराने का निर्णय लिया है जिसमें : 5किलो आँटा, 1किलो चावल, 1किलो चने की दाल, 1किलो नमक, 1/2लीटर सोयाबीन तेल, 100ग्राम हल्दी, 100ग्राम मिर्ची, 01साबुन है सभी घर पर रहें l आपका बेटा, आपका भाई, आपके साथ सदैव आज शाम 7 बजे #ONLINE_जनसुनवाई फ़ेस्बुक LIVE के माध्यम से करी जाएगी ( एक प्रयास )