Back To Profile
22 Aug 2020
यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आपके संपर्क में हूँ । मैं आपके सम्पर्क में हूँ तो कभी न कभी संवाद भी अवश्य हुआ होगा। कभी मीठा मीठा संघर्ष भी हुआ होगा । उन सभी शब्दों और मेरे किसी आचरण या मेरी वजह से किसी भी तरह से आपके दिल को दर्द पहुंचा हो तो उसके लिए आज संवत्सरी प्रतिक्रमण करने से पहले आपसे करबद्ध क्षमा मांगते हुए और सभी राग और द्वेषों को दूर करते हुए मन, वचन ऒर काया से मिच्छामी दुक्क्डम्....