30 May 2020
राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय श्री अशोक जी गहलोत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में कोविड-19, टिड्डी नियंत्रण, मनरेगा और पेयजल आपूर्ति के संबंध में स्थिति का जायजा लिया। इस बैठक में राज्य के माननीय उप मुख्यमंत्री, माननीय मंत्रीगण, मुख्य सचिव, शासन सचिव, जिला कलेक्टर, जिलों के पीएचईडी, बिजली, मेडिकल व स्वास्थ्य, कृषि, स्थानीय प्रशासन और जिलेवार विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भाग लिया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने सभी विभागों के मंत्रियों, शासन सचिवों व सरपंचों से प्रदेश व स्थानीय स्तर पर कोरोना टेस्टिंग कैपेसिटी, क्वारन्टीन व आइसोलेशन फैसिलिटीज, प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाने, उनके कार्य-स्थल पर छाया, पेयजल और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था, ग्रीष्मकाल में गाँव और शहरों में पेयजल की आपूर्ति, हैंडपंप व ट्यूबवेल रिपेयर और नई पाइपलाइन डालने के कार्यों तथा टिड्डी नियंत्रण के उपायों के संबंध में फीडबैक लिया और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा आगामी समय में इन कार्यों और बेहतर तरीके से करने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। इस बैठक में उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में हमें और अधिक सावधानी की जरूरत है और पूर्ण सतर्कता और सजगता के साथ भय मुक्त होकर आगे बढ़ना है तथा जल्द ही इस वैश्विक महामारी से देश व दुनिया मुक्त होगी।