Back To Profile
08 Mar 2019
मुझे खुशी है कि हमारी सरकार द्वारा अन्नदाता को कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए लागू की गई ऋण-माफी योजना उनके लिए कारगर साबित हो रही है| राज्य में अब तक 12 लाख 29 हजार सीमान्त एवं लघु किसानों के 3720 करोड़ रुपये तथा 7 लाख 74 हजार से अधिक अन्य किसानों के 3850 करोड़ रुपये के ऋण माफी आवेदन लोन वेवर पोर्टल पर अपलोड हो चुके हैं|