Back To Profile
04 Aug 2020
निम्बाहेड़ा के निवासी श्री सुफियान इम्तियाज अहमद मंसूरी ने आज घोषित हुई IAS 2019 के परिणामो में अखिल भारतीय स्तर पर 303वी रेंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। श्री सुफियान अहमद निम्बाहेड़ा से पहले ऐसे युवा है जिनका IAS में चयन हुआ है, इस उपलब्धि के लिए पूरे परिवार को बधाई।