27 Jun 2018
पेट्रोल/डीजल की आसमान छूती कीमतों और बढ़ती महंगाई से सरकार को कोई सरोकार नहीं। जब मोदीजी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो पेट्रोल की कीमतों की बात करते नहीं थकते थे। आज पेट्रोल/डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। जिसकी वजह से महंगाई बढ़ रही है जबकि यूपीए सरकार के समय से कम दर पर क्रूड ऑयल मिल रहा है। परंतु मोदीजी को अब अपनी बात याद नहीं आ रही। मार्च 2011 में जब क्रूड ऑयल 125 डॉलर प्रति बैरल था तब डीजल 41रू. एवं पैट्रोल 64रू. प्रति लीटर मिलता था। अब जब क्रूड ऑयल 78 डॉलर प्रति बैरल है तब भी डीजल 77रू. एवं पैट्रोल 81रू. प्रति लीटर मिल रहा है। गैस सिलेण्डर 687 रू. हो गया जो यूपीए के समय 347 रू था। घरेलू गैस सिलेण्डर पर दी जा रही सब्सिडी में धीरे-धीरे कमी की जा रही है।