22 Aug 2019
#Victory_Once_Again राजकीय कन्या महाविद्यालय टोंक में एक बार फिर जीत दर्ज की फरज़ाना बानो - ..... तस्लीम कौसर की जीत से शुरू हुए सफर में एक नाम और जुड़ा, मेरे छोटे भाई सद्दाम उर्फ अशफ़ाक़ मंसूरी की बहन आज गर्ल्स कॉलेज टोंक की निर्विरोध अध्यक्ष चुनी गईं साथ मे हर्षिता तंवर महा सचिव, सोनू सेन उपाध्यक्ष ओर सपना आर्य संयुक्त सचिव के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई । में तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ जसराम मीना NSUI जिलाध्यक्ष, टोंक, घनश्याम धरोला, ज़िला उपाध्यक्ष , राजेश चौधरी, शैलेश गुर्जर , सचिन , नंदकिशोर मीना चीता , धर्मराज, अंकुर जोशी, शेर सिंह मीणा , दौलत शर्मा , लोकेश मीना का की उन्होंने मेरा साथ दिया , ओर इस जीत में एहम भूमिका निभाई । म्हे थांका , थे माका मोहसिन रशीद टोंक 998 222 222 5