05 Sep 2019
आज दोपहर बाद गांव फतहपुर पहुंचकर मेरे मार्गदर्शक, पितातुल्य, पूर्व #विधायक परम आदरणीय श्री #शिवनारायण जी नागर साहब से #शिष्टाचार भेंट कर उनके स्वास्थ्य एवं कुशलता की जानकारी ली। इसके साथ ही उनकी #धर्मपत्नी #आदरणीया श्रीमती सहोदरा बाई जी नागर #काकीसा के साढ़े ग्यारह माह की बरसी पर आयोजित #पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुआ। परम पूज्य #बाऊजी श्रीमंत शिवनारायण जी नागर साहब के साथ आज की #पारिवारिक बातचीत काफी लंबी चली, व्यक्तिशः रूप से ऊर्जादायक रही। ईश्वर से विंनंति करता हूँ, कि वह परम पूज्य बाऊजी श्रीयुत शिवनारायण जी नागर साहब को दीर्घायु प्रदान करे। इस दौरान मैंने परिवारजनों से भी मुलाकात की। ।। सादर प्रणाम।। Indian National Congress - Rajasthan Indian National Congress