28 Aug 2018
सवाई माधोपुर, करमोदा के राउमावि में तालाबंदी के दौरान पुलिस द्वारा छात्राओं के साथ बल प्रयोग कर स्कूल का ताला खोलने के मामले में प्रशासन को संबंधित शिक्षक का स्थानातंरण निरस्त कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए । प्रशासन द्वारा शुक्रवार तक ( 48 घंटे ) कार्रवाई नहीं की गई तो, कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करगी। साथ ही भाजपा के सांसद, विधायक के खिलाफ जनआंदोलन किया जाएगा। एक तरफ भाजपा के नेता बेटी बचाओ- बेटी पढाओ का नारा देकर बेटियां बचाने व महिला अधिकारों के संरक्षण का ढिंढोरा पीटते है, वहीं पुलिस द्वारा स्कूल का ताला खुलवाने के लिए छात्राओं एवम् महिलाओं के साथ बल प्रयोग किया जाता है। भाजपा की यह दोहरी नीति कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।