09 Jan 2019
सोमवार को दिन भर मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत साहब के साथ रहा। इसी दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में 'राजस्थान रिफाइनरी एण्ड पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई, जिसमें 2022 यानी कुल चार वर्ष के भीतर 'पचपदरा रिफाइनरी' का कार्य पूर्ण कराया जाकर उसे प्रारम्भ कर देने की समयबद्ध नीति का मसौदा तैयार किया गया। इस परियोजना में कुल 43 हजार 129 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बैठक में मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता एचपीसीएल अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री एम. के सुराणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (खनन एवं पेट्रोलियम) श्री सुदर्शन सेठी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) श्री निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव श्री रजत कुमार मिश्र, पेट्रोलियम निदेशक डॉ. बीएस राठोड़, एचपीसीएल निदेशक (वित्त) श्री जे. रामा स्वामी, रिफाइनरी निदेशक श्री विनोद एस.आदि उपस्थित थे।