08 Apr 2019
चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री गोपाल सिंह शेखावत के समर्थन में जनसभा। इतनी बड़ी तादाद में घंटो से बैठे हुए हो इसलिए मैं आपका धन्यवाद भी करता हूँ और मैं कहना चाहूंगा यह तभी संभव है जब आपका प्यार, विश्वास और आपका आशीर्वाद हमारे साथ हो, इसलिए आप लोगो ने इंतजार करना मंजूर किया, दूर-दूर से आप आये हैं मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूँ। मैं आपको आह्वान करूँगा कि सोच-समझकर के राहुल गांधीजी ने गोपाल सिंह ईडवा जी को कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया हैं, हम सबकी सलाह पर जो बैठे हुए हैं मंच पर। सबकी सलाह हुई, मशवरा हुआ उसके बाद में इनको उम्मीदवार बनाया गया है। आज आप लोग आये हैं यह इस बात का प्रतीक है कि आपने यह संकल्प किया है कि कैसे हम चुनाव जीतकर जाए, एक एक सीट हमारे लिए महत्व रखती है दिल्ली के अंदर।