15 Apr 2019
करौली में कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार जाटव जी के समर्थन में जनसभा। मुझे ख़ुशी है कि हम सब लोग आज एक साथ आप सबके सामने हाजिर है और यही लोकतंत्र की परम्परा रही है ऐसी मीटिंगों से लोकतंत्र जिन्दा रहा है और यह लोकतंत्र जो वोटों का राज कहलाता है इसकी स्थापना भी कांग्रेस ने करी थी। संजय जाटव नौजवान है इनको आपका आशीर्वाद मिले, आपकी दुआए, आपका सहयोग, आपका समर्थन एक नौजवान को मिलेगा हम सब लोग इनकी जमानत देने आये है की ये आपके बीच में चुनाव के बाद आते जाते रहेंगे, आपके सुख दुःख के साथी बनेगे और आपके विकास की आवाज को उठाने में कोई कमी नहीं रखेंगे यह कहने के लिए हम आये है। नौजवान को चिंता रहती है की मैं काम करूँगा तभी जनता आगे मुझे मौका देगी इसलिए वो काम करने में कोई कमी नहीं रखता है। राहुल गांधीजी ने सोच समझ करके टिकट दिया है इनको अब आपके ऊपर है की आप इनको कामयाब करो।