01 Feb 2019
अंतरराष्ट्रीय भाषण शास्त्री माननीय श्री नरेन्द्र जी मोदी साहेब के केयर टेकर वित्त मंत्री श्री पीयूष जी गोयल ने आज लोकसभा में 2019-20 का बजट पेश किया, लेकिन सामयिक तौर पर नोटबन्दी एवं जीएसटी से पीड़ित देश की अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और रोजगार के अवसर पैदा करने को लेकर इस सरकार ने परिणाम-मूलक बजट मसौदा प्रस्तुत नहीं किया। यद्यपि लोकसभा चुनाव के मध्येनजर जनता को दिगभ्रमित करने में इस सरकार के नीति निर्धारकों ने पूरी सुझबूझ दिखाई और इसी राह पर चलकर सरकार ने व्यक्तिगत आयकर सीमा में छूट का प्रावधान 05 लाख किये जाने की घोषणा की, जबकि इसमें तार्किक रूप से कई पेच हैं, इसका अहसास तब होगा, जब आम मध्यमवर्गीय व्यक्ति आयकर रिटर्न दाखिल करने जाएगा। औसत रूप से सीधे शब्दों में कहें, तो ये आम बजट आम जनता के लिए नहीं, बल्कि लोकसभा चुनाव की फसल काटने के लिए तैयार किया गया है। इससे आम आदमी को ज्यादा खुश होने की भूल नहीं करनी चाहिए। अंत में इतना और कहूंगा, की बड़ी देर कर दी, हुजूर आते-आते। सादर प्रणाम। Indian National Congress - Rajasthan Indian National Congress #budget2019