06 Feb 2019
आज अंता विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताने के लिए दर्जन भर गांवों में पहुंचा। आज मण्डोली, इकलेरा, दौलतपुरा,बामली, बामला,दीलोदा, बोरदा,चौकी, अरनिया,तूमडा एवं दुर्जनपुरा गांवों में पहुंचकर मतदाताओं आमजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताया। साथ ही आप द्वारा दिये गए परिवादो पर भी शीघ उचित कार्यवाही करुगा।आप द्वारा मुझ पर एक बार पुनः विष्वास किया है उस विष्वास को मैं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। मेरे दरवाजे हमेषा आपके लिए खुले हुए है। मैं प्रत्येक व्यक्ति के सुख.दुख में हमेषा साथ खडा रहूंगा तथा अंता विधानसभा क्षेत्र का हरसंभव विकास करवाऊंगा। Indian National Congress - Rajasthan Indian National Congress