20 Apr 2020
आज सोमवार को माननीय श्री योगी #आदित्यनाथ जी, #मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश सरकार के सांसारिक पिता परम आदरणीय श्री आनंद सिंह जी बिष्ट के #आकस्मिक #महाप्रयाण की सूचना से काफी व्यथित एवं संतापित हूं। सजल श्रद्धांजली अर्पित करते हुए परमात्मा से अभ्यर्थना करता हूॅ, कि द्विव्यात्मा को #सद्गतिपूर्वक गौलोक-बैकुण्ठधाम में विशिष्ठ स्थान प्रदान करे। इसके साथ ही परम् पिता #परमात्मा से यह भी प्रार्थना करता हूॅ, कि वियोग की इस घड़ी में शोक संतृप्त श्रीमंत बिष्ट परिवार, सहित समस्त शुभचिंतकगण को सांत्वना एवं सम्बल दे। मेरे संज्ञान में लाया गया कि श्रीमंत बिष्ट साहेब ने आज सोमवार को दिल्ली के एम्स में अपनी अंतिम सांस ली। इन्हें 'मल्टीपल ऑर्गन फेलियर' की वजह से बीते 13 अप्रैल से एम्स में भर्ती किया हुआ था। माननीय मुख्यमंत्री जी को जब यह दुःखद समाचार मिला, तब वह कोरोना वायरस विषय पर गठित 11 समितियों के अध्यक्ष गण की बैठक में आवश्यक समीक्षा - विमर्श कर रहे थे। एम्स के मुताबिक श्रीमंत बिष्ट को मुख्य रूप से पेट की तकलीफ के चलते भर्ती किया गया था। इसके अलावा डिहाइड्रेशन, लो-बीपी और पैरों में गैंगरीन की समस्या थी। अस्पताल में भर्ती करने के बाद उनकी स्वास्थ्य संबंधी जांच हुई और उसी रिपोर्ट के आधार उनका उपचार किया जा रहा था। कुछ समय पहले उन्हें उत्तराखंड राजधानी देहरादून के अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। उस वक्त उन्हें डिहाइड्रेशन की शिकायत थी। वह उत्तराखंड में यमकेश्वर के पंचूर गांव में रहते थे। फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर हो गए थे। उसके बाद से वह अपने गांव में रह रहे थे। साधुवाद की बात यह है, कि सांसारिक पिता की असामयिक मृत्यु का समाचार उनकी कर्त्तव्य परायणता में मार्ग का रोड़ा नहीं बना। वहीं अनन्त दुःख का भार होने के बावजूद सांसारिक परिवार को लॉकडाउन की मर्यादा में रहकर ही अंतिम संस्कार के लिए भी ताक़ीद कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय से पिताश्री के निधन पर जारी पत्र में लिखा है, कि ''मुझे इस बात का बहुत दुख है। अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, लेकिन वैश्विक महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ने के कर्तव्यबोध के कारण मैं ऐसा न कर सका।'' उन्होंने आगे और लिखा है, कि ''लॉकडाउन की सफलता और कोरोना को हराने की रणनीति के कारण वह कल अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में भी भाग नहीं ले पाएंगे।'' इसके साथ ही सीएम योगी ने अपनी मां और परिवारवालों से अपील की है, कि ''वह भी लॉकडाउन का पालन करें और यह सुनिश्चित करें कि अंतिम संस्कार में कम से कम लोग शामिल हों।'' ।। साधुवाद एवं सादर प्रणाम।। माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी, मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan