Back To Profile
20 Mar 2020
श्रीकोलायत विधानसभा के बज्जू क्षेत्र के किसानों की आवागमन सुविधा हेतु 03 संपर्क सड़को के नव निर्माण व बज्जू मंडी परिसर में पेयजल पाइप लाइन हेतु 02 करोड़ 92 लाख रुपये की स्वीकृति जारी । 01. RD-1000 पाबूसर पश्चिम सड़क से काली नाड़ी ढाणियों तक 03 किलोमीटर । 02. लिंक रोड़ कोलासर पश्चिम से नाइयों व मेघवालों की ढाणियों तक 03 किलोमीटर (पाबूसर पश्चिम मार्ग) । 03. लिंक रोड़ ग्रान्धी से मेघवालों की ढाणियों तक (मिठडिया मार्ग) 03 किलोमीटर । 04. बज्जू मंडी परिसर में पेयजल व्यवस्था हेतु बजट की स्वीकृति ।