NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    20 Mar 2020

    श्रीकोलायत विधानसभा के बज्जू क्षेत्र के किसानों की आवागमन सुविधा हेतु 03 संपर्क सड़को के नव निर्माण व बज्जू मंडी परिसर में पेयजल पाइप लाइन हेतु 02 करोड़ 92 लाख रुपये की स्वीकृति जारी । 01. RD-1000 पाबूसर पश्चिम सड़क से काली नाड़ी ढाणियों तक 03 किलोमीटर । 02. लिंक रोड़ कोलासर पश्चिम से नाइयों व मेघवालों की ढाणियों तक 03 किलोमीटर (पाबूसर पश्चिम मार्ग) । 03. लिंक रोड़ ग्रान्धी से मेघवालों की ढाणियों तक (मिठडिया मार्ग) 03 किलोमीटर । 04. बज्जू मंडी परिसर में पेयजल व्यवस्था हेतु बजट की स्वीकृति ।